For English website click here

करें

रैली से पहले

  • भर्ती रैली से पहले 1.6 कि0 मी0 दौड़ एवं शारिरिक परीक्षा की तैयारी 2-3 माह पूर्व शुरू करे ।
  • अपने कागजातो को तैयार करे।
  • कोई आशंका होने पर नजदीकी भर्ती कार्यालय से सम्पर्क करे।
  • छोटी बीमारिया जैसे कान की सफाई करा ले।
  • रैली भर्ती में आने से पहले अपनी शिक्षा योग्यता, शारिरिक मापदंड एवं आयु की जाच कर ले जिसमे आप हिस्सा लेना चाहते है।
  • आपके सभी दस्तावेजो मे आपका एवं आपके पिता का नाम आपकी 10 वीं की अंक तालिका के अनुसार होना चाहिए । यदि किसी भी अंक तालिका या अन्य प्रमाण पत्रो में यह 10 वीं की अंक तालिका से भिन्न है तो इस गलती के सुधार के लिए एक एफिडेविट प्रथम क्लास मजिस्ट्रेट से बनवा ले या जारी करने वाले अधिकारी/कार्यालय से सुधार करवाए।
  • जो भी उम्मीदवार ट्रेड मैन की भर्ती में हिस्सा ले रहे है वे एप्टीटयुट टेस्ट के दौरान अपने ट्रेड के बारे में जानकारी लेकर आए ।

रैली के दौरान

  • उम्मीदवार दिये गई तारी एवं समय पर भर्ती के लिए पहुॅचे और भर्ती रैली स्टाफ केा सहयोग दे।
  • रैली भर्ती के दौरान भर्ती कार्यलय द्वारा दिये गए निर्देशो का पालन करे।
  • अपने कागजात एवं सामान को संभाल कर रखें।
  • यदि कोई भी शिकायत या परेशानी हो तो शिकायत कक्ष मे सम्पर्क करे, और उनके द्वारा दिए गई सलाह माने।
  • यदि किसी भी परीक्षा में आप अनुतीर्ण होते है तो रैली के इलाके को जल्दी से जल्दी खाली करे।
  • जो भी उम्मीदवार मेडिकल के दौरान स्थायी या अस्थायी अयोग्य होता है तो दिये गए समय पर सैनिक अस्पताल में पुनः मेडिकल के लिए पहुचें ।
  • जो व्यक्ति मेडिकल परीक्षा में सफल हो जाते है तो अपना प्रवेश पत्र प्राप्त करे या प्रवेश पत्र मिलने की जगह, दिनांक एवं समय पता करे।

रैली के बाद

  • जो भी उम्मीदवार मेडिकल के दौरान स्थायी या अस्थायी अयोग्य होता है तो दिये गए समय पर सैनिक अस्पताल में पुनः मेडिकल के लिए पहुॅंचे ( स्थायी -21 दिन एवं अस्थायी-42 दिन )।
  • लिखित परीक्षा की तैयारी करे।
  • लिखित परीक्षा का परीक्षा फल सुनने की तिथि एवं जगह पता करे और परीक्षाफल सुनने के लिए स्वयं आए।
  • यदि परीक्षा मे सफल हो जाते है तो भर्ती कार्यालय द्वारा चाहे गए दस्तावेज समय पर प्रस्तुत करे और प्रशिक्षण केन्द्र में जाने के लिए सही समय पर अपने सामान के साथ पहुॅचे।

नाकरें

रैली से पहले

  • जाली दस्तावेज को लेकर भर्ती मे शामिल ना हो।
  • भर्ती कार्यालय के अतिरिक्त किसी अनजान व्यक्ति से रैली से सम्बन्धित जानकारी हेतु सम्पर्क ना करे।
  • कोई बड़ी बीमारी होने, चोट का गहरा ताजा घाव होने या हाल मे आपरेशन होने पर भर्ती मे शामिल ना हो।
  • यदि कोई व्यत् िआपको भर्ती करवाने का आश्वासन देना है तो उनसे सम्पर्क ना करे।

रैली के दौरान

  • यदि आपके जिले या ट्रेड (जिसमे भर्ती होना चाहते है) की भर्ती का दिन नही है तो मत दौड़े।
  • अपना मोबाईल फोन एवं कीमती सामान रैली की जगह पर मत लाए।
  • किसी भी उम्मीदवार या भर्ती कार्यालय के सदस्यो से झगड़ा या लड़ाई ना करे।
  • रैली जगह के अन्दर या बाहर फालतु ना घुमे। किसी भी सरकारी या निजी सामान को हानि ना पहुॅंचाए ।
  • किसी भी प्रकार की अभद्रता जैसे झगड़ा, मारपीट, महिलाओ के साथ छेड़ छाड़ ना करे ।

रैली के बाद

  • भर्ती मे आते या जाते समय बस, ट्रेन की छत पर सफर ना करे।
  • पुनः मेडिकल जांच के लिए सैनिक अस्पताल में देरी से ना पहुॅचे।
  • लिखित परीक्षा मे देरी से ना पहुॅचे। परीक्षाफल सुनने के लिए अनुपस्थित ना हो और परीक्षाफल आपकी जगह पर किसी और को नही सुनाया जाएगा।
  • प्रशिक्षण केन्द्र में जाने के लिए अनुपस्थित ना हो।

दलालों से सावधान

  1. सेना में भर्ती पूर्णतया पारदर्शी है।
  2. किसी भी बिचैलिये या दलाल को कोई पैसा ना दें भर्ती प्रक्रिया में उनकी कोई भूमिका नहीं है।
  3. भर्ती प्रक्रिया पूर्णतया कम्प्यूटर सृजित है।
  4. कोई भी आपकी शारिरिक, लिखित अथवा चिकित्सा परीक्षा में किसी भी प्रकार की मदद नहीं कर सकता है। आप केवल अपनी खुद की काबिलियत से ही पास हो सकते है।
  5. दलालों या बिचैलियों से सावधान रहें अगर कोई दलाल या बिचैलिया आपको बहलाता है, तो उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करायें।
  6. केवल आपका कठिन परिश्रम ही आपका चयन सुनिश्चित करता है।
दलालों के शिकार उम्मीदवार के माध्यम से जानकारी मिली की दलाल उन्हें किस तरह से बेवक़ूफ़ बनाते है ।

  • एक संभावित शिकार का चयन - एक दलाल, उम्मीदवार से पैसे लेने से पहले अच्छी तरह से उसकी जाच करता है | आमतौर पर लड़का बिना कोई चिकित्सा समस्या के शारीरिक रूप से फिट होता है, और सभी प्रकार से पढाई में भी अच्छा होता है | इस तरह का उम्म्मिद्वर अपने ही दम पर भर्ती हो सकता है | इसे मामलों में दलाल फायदा लेता है, और भर्ती संगठन बदनाम होता है | यदि उम्मीदवार भर्ती नहीं हो पाता है, तो दलाल पूरे या कम से कम कुल पैसों का एक प्रमुख हिस्सा उसे लौटा देता है | लड़का भी खुश होता है क्योकि उसकी नजरों में यदि दलाल ने काम नहीं (भर्ती नहीं करवाया) करके दिया, पैसे तो वापस मिल गया है | “ थोडा पैसे वापस नहीं किया ...... वह नीचे वालों को खिलने – पिलाने में लग गया | साहब ने कहा है अगली रैली में देख लेंगे, इस बार बहुत सख्ती थी |”
  • भर्ती संगठन में लोग मेरी अच्छी जान पहचान के है - भर्ती रैली के बेच में एक पूरी तरह से अनजान व्यक्ति आपके पास आता है, और भर्ती कर्मचारी/ अधिकारी को पूर्व सैनिक होने का दावा करने के साथ हाथ मिलाने का प्रयास करता है | वह हाथ मिलाने का फायदा सम्बन्ध स्थापित करने के रूप में उठता है |
  • झूठा C.E.E. - कुछ दलालों एक नकली C.E.E. आयोजित करके निर्दोष उम्मीदवारों को ठगते हैं | चिंतित उम्मीदवार A.R.O. में आकार यह दावा करते है की उन्होंने एक प्रतिष्ठित स्कूल में आयोजित C.E.E. पास किया है | फिर उम्मीदवार को यह वास्तविक स्थिति बताई गयी की A.R.O. द्वारा एसा कोई C.E.E. आयोजित किया गया था |
  • इस रंग की बनियान / नेकर आदि पहन लो, मैंने सम्बंधित व्यक्तियों को बता दिया है वो तुम्हे कुछ नहीं पूछेंगे, लेकिन यह जान जायेंगे की तुम मेरे आदमी हो |
  • तुम जब निर्देशक भर्ती के साक्षात्कार के लिए जाते हो, “ नमस्ते ” कहना या उनका पैर छु लेना , वह समझ जायेंगे |
  • केवल दौड़ निकाल लेना , बाकी का में संभल लूँगा |
  • सी ई ई से पहले मुझसे मिलना.............में आपकी परीक्षा निकलवा दूंगा , मुझे अपना मोबाइल नंबर देना |
  • सोन्य अस्पताल में बहुत मुश्किल है , मुझे अपनी जानकारी देना | में वहां पर लोगो को जनता हूँ |
सूचना - सुविधा - सुरक्षा ... दलालों से सावधान...

Disclamer - The content of this webpage are subject to change, please contact nearest Recruiting Office for latest updates or refer to publication in various media
like - "Rozgar aur Nirman" etc.